ताजा खबरे
IMG 20201004 WA0101 1 मेघावी  विधार्थियो को छात्रवृति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news आज शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के उन मेघावी  विधार्थियो को आज छात्रवृति प्रदान की गई है जो उच्च शिक्षा में अध्ययनरत है शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज सार्वजनिक प्रन्यास के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में दो छात्रों को अध्यन करने हेतु 35 -35 हजार और 10 छात्रों को प्रोत्साहन हेतु 2500– 2500 रुपये प्रदान किये गए
      समारोह के मुख्य अतिथि एयरपोर्ट निदेशक योगेश भोजक ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने घर का माहौल बदलो अगर पढ़ाई का माहौल नही है तो अपना स्थान बदलो जिंदगी के पहले 25 साल अहम होते है जो इनमें मेहनत करता है वो सफल होता है उसकी जिंदगी सवर जाती है वैसे भी हम सब मध्यमवर्गीय परिवार से आते है और मध्यमवर्गीय परिवारों के विकास का आधार शिक्षा ही है विशिष्ठ अतिथि जोधपुर के एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा ने कहा कि आज का परिवेश अपने और अपने परिवार को शसक्त करने का है और इसका सीधा रास्ता आपकी काबलियत से निकलता है आप किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल कर सकते है अगर उसमे शिक्षा का समावेश हो जाये तो आपकी काबलियत चार गुना हो जाती है और आप एक सफल इंसान बन जाते है अपने जीवन की दिशा और दशा को बदलने वाला इतिहास बनाता है
     उच्च शिक्षा समिति संयोजक महेश भोजक ने स्वागत उदबोधन देते हुए उच्च शिक्षा समिति के कार्ययोजना का विस्तारित ब्यौरा दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी बाबूलाल सेवग ने कहा कि आज बड़ी खुशी है कि दो सालों में उच्च शिक्षा के लिए जो कार्य हो रहा है उस से बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ा है जो कि समाज के लिए शुभ संकेत है
     कार्यक्रम का संचालन शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने करते हुए कहा कि समाज जब अपने बच्चो को प्रोत्साहित करता है तो समाज का विकास होता है और इस बार की छात्रवृति वरिष्ठ समाजसेवी देवकृष्ण कौशिक के नाम से प्रदान की गयी। कार्यक्रम में आभार ज्ञापित भाई बन्धु चैरिटबल ट्रस्ट की अध्यक्ष् श्रीमती कामिनी भोजक मैया ने करते हुए बच्चो को यू प्रोत्साहित किया
  “किसी को शह दिया उसने किसी को मात दे दी है,विधाता ने सभी को कुछ ना कुछ बात दे दी है-
आप मे ज्ञान पाने की ललक जिसने जगा डाली,उसी ने प्रोत्साहन की इन्हें सौगात दे दी है
कहते हुए बच्चो को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में महासभा के महासचिव संजय शर्मा  वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, कन्हैया महाराज, दुर्गादत्त भोजक, पुरषोत्तम सेवक,श्रीमती विजया शर्मा, जवाहर लाल शर्मा,विजय शंकर शर्मा, बजरंग लाल सेवक, विजयशंकर भोजक, चंद्रकांत शर्मा, विनोद शर्मा, बनवारीलाल पांडे, विनोद भोजक,शंकर सेवग,पवन कौशिक,नितिन वत्सस मौजूद थे। आज राजन शर्मा और राधिका सेवग को 35 35 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई, वही चित्रांशी शर्मा, हिमांशु शर्मा, भवदीप शर्मा, भानुप्रिया शर्मा,सुहानी शर्मा, मनमोहन सेवग, देवकिशन सेवग, पीयूष शर्मा,हर्षिता भौजक, वंश भोजक को 2500 2500 की प्रोत्साहन राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की गई।


Share This News