ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 17 आंदोलन की राह पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य स्तरीय , संभाग स्तरीय , जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टॉफ के पद समाप्त करने एवं प्रतिनियुक्तियां रदद करने बाबत आज आन्दोलन का नोटिस सौंपा गया। संघ , राजस्थान बीकानेर प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य द्वारा शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के नाम का आन्दोलन का नोटिस सौपते हुए लिखा गया है कि शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य स्तरीय , संभाग स्तरीय , जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में शैक्षिक संवर्ग स्टॉफ को पदस्थापित / प्रतिनुयक्ति पर लगाया हुआ है इससे जहाँ आर.टी.आई नियमों का उल्लघन हो रहा है की शालाओं में शैक्षिक स्टाफ की उपलब्धता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा । इस संबंध में संघ द्वारा आपको कई बार लिखा जा चुका है परन्तु शिक्षा प्रशासन इस संबंध में समूचित कार्यवाही नहीं कर रहा है । अतः इस नोटिस के माध्यम से संघ आप से मांग करता है कि शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य स्तरीय संभाग स्तरीय , जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टॉफ यथा अध्यापक , वरिष्ठ अध्यापक , व्याख्याता ( स्कुल शिक्षा ) , कोच एवं समकक्ष पदों को समाप्त किया जावें तथा इन पदों पर कार्यरत शैक्षिक स्टॉफ को कार्यालयों से हटाकर पद सहित विद्यालयों में स्थानान्तरित किया जाये साथ ही कार्यालयों में प्रतिनियुक्तियों पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ की प्रतिनियुक्तियां तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हे शालाओं में भेजा जावें । उक्त कार्यवाही 18.01.2021 तक सम्पन्न कर संघ को अवगत करवाया जावें अन्यथा दिनांक 19.01.2021 मंगलवार को संघ के द्वारा 1 दिवसीय सांकेतिक धरना शिक्षा निदेशालय परिसर में दिया जायेगा तब पश्चात् कार्य बहिष्कारजसबहिष्कार जैसे कठोर सांगठनिक आन्दोलन प्रारम्भ किया जा सकता है जिसकी समस्त जिम्मेवारी शिक्षा प्रशासन की होगी । गिरजाशंकर आचार्य , प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि नोटिस प्रति माननीय श्री गोविन्द सिंह डोटासरा , राज्य मंत्री शिक्षा ( प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा ) विभाग ( स्वतंत्र प्रभार ) , राजस्थान सरकार , जयपुर । माननीया अपर्णा अरोमा , प्रमुख शासन सचिव , स्कूल शिक्षा , राजस्थान सरकार शासन सचिवालय , जयपुर को भी दी गई है । शिक्षा निदेशक श्री स्वामी की अनुपस्थिति में नोटिस रचना भाटिया , अतिरिक्त निदेशक को दिया जाकर वार्ता की गई । प्रतिनिधि मण्डल में गिरजाशंकर आचार्य , प्रदेशाध्यक्षा , विष्णु दत्त पुरोहित , प्रदेश परामर्शक एवं मदन मोहन व्यास , प्रदेश संस्थापक सहित पदाधिकारी उपस्थित


Share This News