ताजा खबरे
Headlines न्यूज: खास खबरों पर नज़रमुंबई आतंकी हमलों के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को बीती रात कोर्ट में पेश कियासुष्मिता सेन की एक्स भाभी बेच रही है ऑनलाइन कपड़े? बीकानेर की है चारुलू और तापघात के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देशतीन घंटे बिजली बन्द रहेगीफाइल-फाइल खेलना बंद करें अधिकारी, एक साथ बैठकर तत्काल निस्तारण करें’ : ऊर्जा मंत्रीमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर ने मनाया गणगौर पर्वबीकानेर: गंगा थियेटर के नाम है यह रिकॉर्ड, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई का आग्रहरेलवे ट्रेक पर युवक की मौतगंगाशहर : डॉ. हैनिमैन का जन्मदिवस समारोह मनाया
IMG 20201015 WA0100 शहीद कालूराम का जीवन संघर्ष प्रेरणादायक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बादनूं। युवा प्रतिभाओं को पहचानने और आगे लाने का काम करने वाले सेवाभावी महापुरूषों के योगदान को समाज हमेशा याद करता है और नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेती हैं।
बादनूं में शहीद कालूराम इदलिया सेवा समिति व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक विषमता एवं अस्पृश्यता मिटाने के लिए शहादत को प्राप्त हुए अमर शहीद कालूराम इंदलिया के 58 वें बलिदान दिवस पर उक्त विचार मुख्य अतिथि समाजसेवी मालाराम नागा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रखे।मुख्य वक्ता ओमप्रकाश आजाद ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज में नई प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम हो सकता है। हमारे महान पूर्वजों ने अपने जीवन काल में यह किया तभी समाज और देश प्रगति कर पाया है। व्याख्याता देवाराम इंदलिया कहा कि शहीद कालूराम ने समाजसेवा में कई उल्लेखनीय कार्य किये, ऐसे महापुरूष हम सब के लिए प्रेरणापुंज हैं।हम सबका यह दायित्व है कि महापुरूषों के जीवन संदेश का अधिक से अधिक प्रसार करे ।इससे पूर्व ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जीवणराम,कोषाध्यक्ष हेतराम इंदलिया,उपाध्यक्ष चंदुलाल मायल, सुशीलकुमार,खुमाराम इंदलिया,गिरधारी पंवार, नेमाराम मेहरडा़,बाबुलाल इंदलिया,भंवरलाल घिंटाला सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Share This News