Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में क्षत्रिय सभा छात्र व छात्राओं को साफा धोती बांधना सीखाने और छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देगी। शिविर संयोजक व प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इन दिनों विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है, इस समय सभी छात्र एवं छात्राएं पूर्णतया फ्री हैं। इसको देखते हुए क्षत्रिय सभा बीकानेर में एक ग्रीष्मकालीन शिविर लगाने का निर्णय लिया है, जिसमें पुरुषों व महिलाओं के लिए साफा एवं धोती बांधने की प्रक्रिया व सिर्फ महिलाओं के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। शिविर स्थानीय बीदासर हाउस, तीर्थ स्तंभ में 6 से 12 जून तक आयोजित किया जाएगा ।