ताजा खबरे
IMG 20220311 230705 युद्ध : यूक्रेन में 45 लाख लोग बेघर ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। यूक्रेन में 45 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। युद्ध के कारण संकट गहराता जा रहा है. एक तरफ जहां शरणार्थियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, वहीं कई शहरों में जरूरी चीजों के लिए संकट है। बमबारी भी लगातार जारी है दो हफ्ते की जंग में विस्थापितों की कुल संख्या 45 लाख को पार कर गई है. संयुक्त राष्ट्र करीब 40 लाख शरणार्थियों के लिए मानवीय जरूरतों का आकलन कर रहा है. उसका अनुमान है कि कम-से-कम इतने लोग देश के बाहर जाने पर विवश होंगे।पिछले 24 घंटों में ही करीब दो लाख लोग भागकर पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं. अधिकारियों का कहना है कि 40 लाख की अनुमानित संख्या में जल्दी ही बदलाव की जरूरत पड़ सकती है. शरणार्थियों की संख्या अनुमान से ज्यादा हो सकती है. यूक्रेन-पोलैंड की सीमा पर मौजूद संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता मैथ्यू साल्टमार्श ने कहा, “यह बहुत संभव है कि 40 लाख की योजना, जो हम बना रहे हैं उसमें संशोधन करना पड़े. इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।मानवीय सहायता देने वाले संगठन सीमा पर इंतजार कर रहे हजारों लोगों को गर्म रखने का इंतजाम करने में जुटे हैं. ट्रकों में भरकर यहां हजारों की संख्या में कंबल और गद्दे पहुंचाए जा रहे हैं. हालांकि शरणार्थियों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि सारे इंतजाम कम पड़ रहे हैं. भारी बमबारी के कारण कई शहरों में हजारों लोग जगह जगह फंसे हुए हैं. इन शहरों में जरूरी चीजों की सप्लाई रुक गई है और पुराना स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा है कि रूस और यूक्रेन की बातचीत में कुछ “सकारात्मक बदलाव” आए हैं. बेलारूस के राष्ट्रपति आलेक्जांडर लुकाशेंकों के साथ टीवी पर प्रसारित एक मुलाकात में रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “हमारी तरफ के वार्ताकारों ने मुझे बताया है कि कुछ सकारात्मक बदलाव हुए हैं. अब बातचीत लगभग हर रोज हो रही है.

यूक्रेन के पूर्वी हिस्से खारकीव के एक मनोवैज्ञानिक चिकित्सा अस्पताल पर शुक्रवार को रूसी सेना ने हवाई हमला किया. यूक्रेन की आपातकालीन सेवा का कहना है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. आपाकालीनी सेवा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “हमले के वक्त सभी 30 कर्मचारी और 330 मरीज बम शेल्टर में थे.” खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने अस्पताल पर हुए हमले को “नागरिकों के खिलाफ किया गया युद्ध अपराध” ठहराया है. उन्होंने यह भी कहा कि खारकीव में रूसी बमबारी के कारण अब तक 48 स्कूल नष्ट हो चुके हैं.यूक्रेन की राजधानी को घेरने के लिए रूसी सेना उत्तर ओर पश्चिम की ओर से बढ़ रही है. यूक्रेनी सेना का कहना है कि राजधानी के कुछ उपनगरों पर पहले ही भारी बमबारी हो रही है. इसके अलावा तीन और प्रमुख शहरों को रूसी सेना ने एकतरह से अपने कब्जे में ले लिया है. यूक्रेन के मध्य हिस्से में मौजूद दनीप्रो शहर पर हुए हवाई हमलों में एक किंडरगार्टेन और एक अपार्टमेंट ब्लॉक को निशाना बनाया गया है. इन हमलों एक आम आदमी की मौत हुई है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने आरोप लगाया कि रूस ने सैनिकों से ज्यादा यूक्रेनी आम नागरिकों को मारा है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि यह बात बस कीव को नहीं, पूरी दुनिया को पता चले.” 


Share This News