ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 26 ग्रामीण पर्यटन विकास के लिए रायसर का हुआ चयन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेरखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर को मिली सौगातें, लूणकरणसर से काकड़वाला तक बनेगी सड़क, रिड़मलसर पुरोहितान में विकसित होगी कबीर वाटिका

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के प्रयासों से राज्य सरकार ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगातें दी हैं।
श्री गोदारा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री (वित्त) श्रीमती दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा प्रदेश भर से जुड़ी अनेक घोषणाएं की। इनमें लूणकरणसर विधानसभा को अनेक सौगातें मिली हैं।

img 20250228 wa00253938662767892424444 ग्रामीण पर्यटन विकास के लिए रायसर का हुआ चयन Bikaner Local News Portal राजस्थान

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री ने लूणकरणसर से काकड़वाला तक 15 किलोमीटर सड़क बनाए जाने की स्वीकृति दी है। तीस फुट चौड़ी सड़क के निर्माण पर 19 करोड रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र के 10 गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि यह सभी गांव लूणकरणसर के सिंचित क्षेत्र वाले गांव हैं। यह सड़क इन सभी गांवों को लूणकरणसर और बीकानेर से सीधे-सीधे जोड़ देगी। इससे इन क्षेत्रों से आने वाले किसानों को अपनी उपज लाने-ले जाने में सहायता मिलेगी।

श्री गोदारा ने बताया कि रिडमलसर पुरोहितान में 300 बीघा क्षेत्र में कबीर वाटिका बनाए जाने की घोषणा की गई है। शहर के नजदीकी क्षेत्र में लगभग 300 बीघा क्षेत्र में सेंट्रल पार्क के तर्ज पर बनने वाली यह वाटिका राज्य सरकार के ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण निर्णय है। यह वाटिका वरिष्ठजनों के भ्रमण के साथ बच्चों और महिलाओं के लिए मनोरंजन का माध्यम बनेगी।

श्री गोदारा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा रायसर के धोरों का चयन रूरल टूरिज्म के लिए किया गया है। श्री गोदारा ने कहा कि बीकानेर में पर्यटन विकास की अनेक संभावनाएं हैं। रायसर के धोरों में वर्षभर देशी-विदेशी सैलानी आते हैं। कैमल फेस्टिवल के दौरान भी यहां अनेक कार्यक्रम होते हैं। राज्य सरकार के प्रयासों से क्षेत्र के पर्यटन को पंख लगेंगे। यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने इन घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।


Share This News