Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आज रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ हुआ राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 वर्ष के कार्यक्रमों का आगाज संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से दिखाई हरी झंडी।
इसमें राजस्थान पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाइड, नर्सिंग सहित स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में रहे मौजूद। स्टेडियम से रवाना होकर रन नगर निगम के आगे से जूनागढ़ होते हुए रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में पहुंची
इससे पहले सभी दलों के प्रभारी को किया गया सम्मानित।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा, अपनी ऊर्जा का समुचित उपयोग देश और प्रदेश के विकास में करें। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।