Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में लहरिया महोत्सव जो की जस विलास में आयोजित हुआ उसमें मातृ शक्ति ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर राजस्थानी संस्कृति का शानदार परिचय दिया यह आयोजन माही राठौड़ जो स्वय मेकअप आर्टिस्ट के साथ योगा टीचर भी है उनके द्वारा आयोजित किया गया। हरियाली तीज पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने राजस्थानी गानों पर नृत्य ,गेम्स के साथ एक दूसरे के विचारों को साझा किया जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सके आयोजन में गेम्स के विजेता को उपहार दिया गया साथ ही मिसेज लहरिया रनर अप और विजेता को भी सम्मानित किया गया सफल आयोजन का संचालन विनय हर्ष ने किया सहयोगी के रूप में डीजे तोमर,श्रवण प्रजापत,स्वरूप शेखावत रहे।