ताजा खबरे
बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
IMG 20241023 101608 56 बीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्द Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। धोरों की धरती बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है। जिला बीकानेर के देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनिर्विकसित रेल्वे स्टेशन का उद्घाटन व विकास कार्यों का लोकापर्ण कार्यक्रम तथा ग्राम पलाना में आमसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।  प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश एवं राज्य के मन्त्रीगण, सांसद, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता व काफी संख्या में लोगो के आने की संभावना है। 

traffic diversion plan3605537339019195562 बीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्द Bikaner Local News Portal देश

प्रधानमन्त्री भारत सरकार के कार्यक्रम स्थल देशनोक तथा आम सभास्थल पलाना में शामिल होने हेतु आने वाले वाहनों के लिए पृथक-पृथक मार्ग से आवागमन रहेगा। समुचित व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु देशनोक व पलाना मार्ग पर बस व भारी वाहनों का डायवर्जन किया जायेगा।

प्रधानमन्त्री भारत सरकार के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले आगन्तुकों के लिए निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये है-

> गंगानगर रोड़ से पलाना सभा स्थल में आने वाले वाहनों के लिए रूट बीकानेर उदयरामसर-पलाना सभा स्थल

> नागौर-नोखा की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूटः पिथरासर बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल नोखा भामटसर जांगलू-

> जोधपुर की तरफ से भारतमाला सड़क से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट- किसनासर इन्टरसेक्शन एक्सप्रेश वे (भारतमाला) से जांगलू-पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

> हनुमानगढ की तरफ से भारतमाला सड़क से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट-रासीसर इन्टरसेक्शन-भामटसर जांगलू-पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

> जयपुर-सीकर रतनगढ़ व सरदारशहर की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट-नौरंगदेसर इन्टरसेक्शन, भारतमाला सड़क रासीसर इन्टरसेक्शन-भामटसर- जांगलू- पिथरासर-बरसिंहसर – पलाना- सभा स्थल

> बीदासर-सालासर सुजानगढ की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट जसरासर-साधासर कुचोर आथूणी-नापासर उदयरामसर पलाना- सभा स्थल

> कोलायत जयसिंहदेसर मगरा की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट पिथरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

> पांचू की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट- पांचू किशनासर जांगलू पिधरासर-बरसिंहसर-पलाना सभा स्थल

> नोखा से बीकानेर व बीकानेर से नोखा आने व जाने वाले यात्री वाहनों / बसों से अपील है कि रासीसर इन्टरसेक्शन व नौरंगदेसर इन्टरसेक्शन भारत माला का उपयोग करते हुए नोखा-बीकानेर आवागमन करे।

सभास्थल हेतु वाहन पार्किंग व्यवस्थाः  प्रधानमंत्री भारत सरकार की सभा स्थल पलाना में आने वाले आमजन के वाहनों के लिए पार्किंग कार्यक्रम स्थल के पास गांव पलाना में श्रीराम फूड मेगा पार्क में होगी श्रीराम फूड मेगा पार्क में पार्किंग हेतु 08 ब्लॉक बनाये गये है कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले आगन्तुक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग / खड़ा कर सभा में शामिल होवें।

 इसके अतिरिक्त आमजन के लिए उक्त कार्यक्रम एनएच 62 (नागौर-बीकानेर) पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतः बन्द रहेगा (नो व्हीकल जोन)। अतः आमजन से अपील की जाती है कि  इस रूट का उपयोग न करे वैकल्पिक मार्गों (रूट) का उपयोग करे।

>प्रधानमन्त्री के कार्यक्रमों के दौरान जैसलमेर रोड़ पर गांधी प्याउ, खाजुवाला रोड पर शोभासर चौराहा, श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल बाईपास एवं जयपुर रोड़ पर जयपुर बाईपास चौराहा एवं नौरंगदेशर से शहर बीकानेर के मार्ग एवं बीकानेर से नोखा के मार्ग पर प्रातः 05 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतय बन्द रहेगा।

जिला बीकानेर पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि देशनोक व पलाना जिला बीकानेर में आयोजित प्रधान मन्त्री  के कार्यक्रम में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु  परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से अपने गन्तव्य हेतु प्रस्थान करें।


Share This News