ताजा खबरे
महिला कर्मियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर आएंगे, अधिवेशन 8 सेखास खबर : एक नज़र, जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद ऐक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायतामौसम : उत्तरी हवाओं से गिरेगा तापमान, लेकिन उसके बाद…बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंप
IMG 20210921 121829 गाड़ी का टायर फटा, 4 घायल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर । गाड़ी का टायर फटने ओर पलटने से चार घायल हुए है। मिली जानकारी में बज्जू से जैसलमेर मुख्य सडक़ मार्ग पर जैसलमेर की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी टायर फटने पर पलट गई। गाड़ी पलटने से चार लोग घायल हो गए। सडक़ पर पिकअप में भरा समान बिखरने से जाम लग गया।
एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसलमेर सडक़ मार्ग पर मुख्य नहर की 1068 आरडी पर चल रही पिकअप गाड़ी का पिछला टायर फट गया जिससे गाड़ी पलटा खा गई। गाड़ी में सवार महेश, खलीराम, दीपक सिंह और बजरंग सिंह घायल हो गए। घायलों को बज्जू में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। इस दौरान पिकअप में भरा सामान सडक़ पर बिखरा गया जिससे रास्ता जाम हो गया।


Share This News