ताजा खबरे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर आएंगे, अधिवेशन 8 सेखास खबर : एक नज़र, जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद ऐक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायतामौसम : उत्तरी हवाओं से गिरेगा तापमान, लेकिन उसके बाद…बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च को
IMG 20210913 125528 52 बीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर एक कंटेनर,पिकअप व बाइक की टक्कर हों गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हों गई । जबकि बाइक सवार की पीबीएम में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर की तरफ से आ रहे कंटेनर की महाजन हॉस्पिटल के सामने बाइक व पिकअप से टक्कर हों गई। पिकअप में सवार रामबाग निवासी महावीर सिंह शेखावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार घेसुरा निवासी रामनिवास छिम्पा ने पीबीएम होस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं रामबाग निवासी रामप्रताप नायक गंभीर घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार दो बच्चो को हल्की चोट आई है। जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयँकर था कि महावीर सिंह पिकअप गाड़ी में फंस गया। घटना की सूचना मिलने पर महाजन थानाधिकारी रमेशकुमार न्योल व हैड कांस्टेबल भंवरलाल घिंटाला मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से बडी मशक्कत के बाद मृतक को पिकअप से बाहर निकाला। वही घायलों को महाजन हॉस्पिटल में प्रथामिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने हाइड्रो की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया।
विवाह की खुशियां मातम में बदली
रामबाग के विनोद गोदारा ने बताया कि मृतक महावीर सिंह के पुत्र पुत्री की शादी 10 नवम्बर को तय हुई थीं। घर मे विवाह की तैयारियां चल रही थी। महावीर सिंह विवाह का सामान लेने गांव की पिकअप गाड़ी लेकर लूनकरनसर जा रहा था। महाजन से निकलते ही सरकारी हॉस्पिटल के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमे महावीर सिंह की मौत हो गई। हादसे के खबर के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं गांव में चूल्हे तक नही जले।


Share This News