ताजा खबरे
ऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारीअंक ज्योतिष : इन कार्यों में अधिक सफल रहते है मूलांक 2 के लोगअंक ज्योतिष: जिद्दी स्वभाव व उच्च नेतृत्व के धनी होते है मूलांक 1 के जातकबीकानेर में बीती रात ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसानबीकानेर : पुलिस थाने की छत से कूदा आरोपी, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तारदेश:दुनिया की खास खबरों पर एक नज़र Headlines News
IMG 20220817 185536 4 बीकानेर : सड़क हादसे में कई घायल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में नोखा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बजरी से भरे डंपर , प्याज से भरे ट्रक में आज भीषण भिड़ंत हुई। आज सुबह लगभग चार बजे के आसपास यह हादसा हुआ बताया जा रहा है । बुधरो की ढाणी की गोलाई में बजरी से भरे डंपर और प्याज से भरे ट्रक की आमने – सामने की भिड़ंत हो गई है । हादसे में रतनगढ़ निवासी राजू राम नायक की घंटे डंपर में फंसा रहा । डंपर सवार को घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया । घायलों को आमजन एवं पुलिस की मदद से निकलवा कर नोखा के बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया है । हादसे में घायलों की पहचान अशोक पुत्र खींयाराम जाट , चेनाराम पुत्र खुमाराम जाट , राजू राम पुत्र माला राम नायक के रूप में हुई है । इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर वाहनों की भारी भीड़ लग गई । मौके पर पहुंचे नोखा थाना के एसआई भोलाराम एएसआई गोविंद सिंह , एएसआई श्रवणराम कांस्टेबल पुखराज , भागूराम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।


Share This News