ताजा खबरे
युवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
IMG 20210725 232810 89 बीकानेर : हादसे में 5 की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। नागौर के खींवसर थाना क्षेत्र में एनएच-62 पर टांकला टोल से पहले शनिवार रात करीब 9 बजे एक ट्रॉला, इरटिगा और स्पार्क कार की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के दो पुरुष, एक महिला और दो मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 2 घायलों को नागौर स्थित जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 अन्य घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया एसीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई । मरने वाले सभी बीकानेर के रहने वाले थे। बीकानेर के कबाड़ी व्यापारी सैयद मोहम्मद जफऱ अली परिवार के सदस्य जोधपुर में अपने किसी रिश्तेदार की मौत के बाद वहां शोक सभा में शामिल होने गए हुए थे। शनिवार को सभी वहां से एर्टिगा कार में वापस बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। इस बीच खींवसर के टांकला टोल से पहले हुए इस भीषण सड़क हादसे में फरहान पुत्र सैयद अदुल रहमान तेली (30) निवासी बीकानेर, अमातुलआला पत्नीसैयद मोहम्मद जफऱ (60) निवासी बीकानेर,मरियम पत्नी सैयद मोहम्मद उबेद (30) निवासी बीकानेर, एमना पुत्री सैयद मोहम्मद उबेद (12) निवासी बीकानेर और अलीजा पुत्री सैयद मोहम्मद उबेद (03) निवासी बीकानेर की मौत हो गई। वहीं सैयद मोहम्मद उबेद पुत्र सैयद मोहम्मद जफऱ अली (35) निवासी बीकानेर, फहजान पुत्र सैयद मोहम्मद आसिफ (8) व अमार पुत्र सैयद मोहम्मद उबेद (4) निवासी बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा स्पार्क कार में सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए हैं। इस हादसे से बीकानेर में कोहराम मच गया और बड़ी तादाद में नागरिक मृतकों के परिजनों के निवास के समक्ष पहुँच गये।


Share This News