ताजा खबरे
IMG 20221024 172643 ब्रिटेन : ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय, भारतीय मूल के है सुनक Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। ब्रिटेन में ऋषि सुनक का पीएम बनना तय माना जा रहा है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की समर्थक माने जाने वाली प्रीति पटेल ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में प्रधानमंत्री पद पर ऋषि सुनक का सोमवार को समर्थन किया है। पटेल ने सुनक का समर्थन प्रधानमंत्री पद की दौड़ से जॉनसन के पीछे हटने के बाद किया। भारतीय मूल की पूर्व गृहमंत्री पटेल ने पिछले महीने लिज ट्रस के देश की नई प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। पटेल के अनुसार सुनक को नये नेता के रूप में सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए पार्टी सदस्यों को राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए। पटेल की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पूर्व वित्त मंत्री सुनक देश के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने के लिए दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं क्योंकि पेनी मोर्डंट 100 सांसदों के जरूरी समर्थन से दूर हैं। पटेल ने ट्वीट किया, ‘अपने देश के लिए इस कठिन समय में हमें सार्वजनिक सेवा को सबसे आगे रखकर एकजुट होना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने देश की परवाह करते हैं और ऐसे समय जब हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं, हमें राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए ताकि ऋषि सुनक को सफल होने का सबसे अच्छा मौका मिल सके।’


Share This News