ताजा खबरे
बीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर
IMG 20220805 172930 2 नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में विशेष श्रृंगार सजावट Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। हरियाली अमावस्या में मौके पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में आज विशेष सजावट की गई। इस दौरान फल फ्रूट से लक्ष्मीनाथ की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया। हरियाली अमावस्या को लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर में एक दिन पहले ही तैयारियां शुरू हो गई थी। भोर होते ही विशेष हरियाली के दर्शन शुरू हो गए। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया। जो देर रात तक जारी रहा। सुबह 9:00 से लेकर 12:00 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा। हर कोई हरियाली अमावस्या के विशेष श्रृंगार व विशेष दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ के दर्शन किए।

मंदिर के पुजारी पंडित मुन्ना सेवग ने बताया कि मंदिर परिसर की सजावट में हरे पत्तों आदि के साथ-साथ 15 से अधिक फल फ्रूट का इस्तेमाल किया गया तथा 20 से अधिक सब्जियां सजावट में काम ली गई। दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालु मंदिर परिसर की सजावट को भी देखकर आनंद की अनुभूति कर रहे थे। समूचा मंदिर परिसर आज हरियाली से आच्छादित नजर आया। हरे फल, हरी सब्जियों से की गई विशेष सजावट आकर्षण का केंद्र रही। रात भोग के दर्शन में मंदिर श्रद्धालुओं से अटा रहा। शहर में भी आज हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में नगर सेठ लक्ष्मी नाथ मंदिर में की गई विशेष सजावट चर्चा का विषय रही।


Share This News