ताजा खबरे
जैसलमेर जिले में देर रात धमाकों की आवाजपाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूटपाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपील
katha श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 1 जनवरी से Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। श्रीराम वाटिका कॉलोनी ग्रुप के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का वाचन मुरलीधर रोड स्थित श्रीराम वाटिका कॉलोनी में किया जाएगा। नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कथा की जानकारी देते हुए पं राजेन्द्र किराडू ने बताया कि एक जनवरी से सात जनवरी तक आयोजित इस कथा का वाचन पंडित योगेश व्यास करेंगे। कर्मकांडी पंडि़त राजेन्द्र किराड़ू ने मळमास में भागवत कथा श्रवण और आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से सभी वर्णों, आमजन का जन कल्याण होता है। गु्रप के राजकुमार किराड़ू ने बताया कि भागवत कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि श्रीराम वाटिक कॉलोनी ग्रुप ने प्लाट ब्रिकी करने के बाद उक्त स्थान पर लोक हितार्थ, सदमार्ग के लिए भागवत कथा आयोजित कराने का निर्णय लिया है, जो सराहनीय है। किराड़ू ने बताया कि कथा के दौरान बीकानेर के अन्य कथा वाचक पंडि़तों का सम्मान अलग-अलग दिन किया जाएगा।
संतों का मिलेगा आशीर्वाद
श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडि़त योगेश व्यास ने बताया कि कथा में संतों का आशीर्वाद भी मिलेगा। इस दौरान दंड़ी महात्मा विशोकानंद महाराज भी कथा में आएंगे। पहले दिन एक जनवरी को रघुनाथसर कुआं स्थित गिरिराजजी मंदिर से कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। पांच जनवरी को नंदोत्सव मनाया जाएगा। वहीं अंतिम दिन आठ जनवरी को पूर्णाहुति के दिन हवन,पूजन आरती के बाद भंडारे का प्रसाद होगा। इसके अलावा 4 जनवरी को सामूहिक रूद्राभिषेक भी होगा।


Share This News