Thar पोस्ट, न्यूज। श्रीराम वाटिका कॉलोनी ग्रुप के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का वाचन मुरलीधर रोड स्थित श्रीराम वाटिका कॉलोनी में किया जाएगा। नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कथा की जानकारी देते हुए पं राजेन्द्र किराडू ने बताया कि एक जनवरी से सात जनवरी तक आयोजित इस कथा का वाचन पंडित योगेश व्यास करेंगे। कर्मकांडी पंडि़त राजेन्द्र किराड़ू ने मळमास में भागवत कथा श्रवण और आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से सभी वर्णों, आमजन का जन कल्याण होता है। गु्रप के राजकुमार किराड़ू ने बताया कि भागवत कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि श्रीराम वाटिक कॉलोनी ग्रुप ने प्लाट ब्रिकी करने के बाद उक्त स्थान पर लोक हितार्थ, सदमार्ग के लिए भागवत कथा आयोजित कराने का निर्णय लिया है, जो सराहनीय है। किराड़ू ने बताया कि कथा के दौरान बीकानेर के अन्य कथा वाचक पंडि़तों का सम्मान अलग-अलग दिन किया जाएगा।
संतों का मिलेगा आशीर्वाद
श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडि़त योगेश व्यास ने बताया कि कथा में संतों का आशीर्वाद भी मिलेगा। इस दौरान दंड़ी महात्मा विशोकानंद महाराज भी कथा में आएंगे। पहले दिन एक जनवरी को रघुनाथसर कुआं स्थित गिरिराजजी मंदिर से कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। पांच जनवरी को नंदोत्सव मनाया जाएगा। वहीं अंतिम दिन आठ जनवरी को पूर्णाहुति के दिन हवन,पूजन आरती के बाद भंडारे का प्रसाद होगा। इसके अलावा 4 जनवरी को सामूहिक रूद्राभिषेक भी होगा।