ताजा खबरे
IMG 20230814 WA0213 श्रीमद्भागवत कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। श्री पीपा क्षत्रिय समाज श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा श्री पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक पं.विजयशंकर छंगाणी ने आज विभिन्न प्रसंगो का वर्णन किया।

आयोजन से जुड़े मुरलीधर दैया ने बताया कि सर्वप्रथम पांच ब्राह्मणों द्वारा आज के यजमान श्री राजकुमार दैया ने सपत्निक वेद मंत्र के साथ पूजा अर्चना की कथास्थल पर कई झांकियां सजाई गई ।श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन पंडित छंगाणी ने आज भगवान् शंकर -सती प्रसंग,भरत चरित्र, और श्री नृसिंह अवतार का वर्णन किया तथा साथ में भगवान श्री नृसिंह की झांकी निकाली गई । पं.विजय शंकर छंगाणी ने कहा कि जब जब धरती पर अधर्म होता है तब तब धर्म की रक्षा करने भगवान् इस धरती पर अवतार धारण करके आते है और अपने भक्त की रक्षा करते हैं। भगवान ने नृसिंह अवतार धारण करके हिरण कश्यप का वध किया था, तथा अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी।

कान्हा बीकानेरी और मोडाराम सोलंकी की पूरी टीम ने नृसिंह झांकी में मधुर भजनों से उपस्थित भक्तों को आनंद विभोर दिया ।
कथा में श्री पीपा क्षत्रिय समाज के उत्तम चन्द बडगुजर, चोरुलाल सोलंकी, ओम दैया,वासुदेव बडगुजर ,कालूराम सोलंकी, भवँर लाल टाक,गिरधारी लाल दैया, ,सुशील सोलंकी, श्रीमती ममोल, पं.भंवानी शंकर , पुखराज, राजेश सहित बड़ी संख्या में भक्तगण
उपस्थित थे।आयोजन से जुड़े ओम दैया ने बताया कि,कल चौथे दिवस की कथा में वामन, प्रभु श्रीराम तथा योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म -उत्सव मनाया जाएगा।
भवदीय


Share This News