ताजा खबरे
IMG 20240919 WA0314 ट्रिब्यूट टू लीजेंड रफी" संगीत कार्यक्रम 22 को, बैनर विमोचित Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अप्रतिम इवेंट्स बीकानेर द्वारा आयोजित “ट्रिब्यूट टू लीजेंड रफी ” कार्यक्रम के बैनर का जेएनवी कॉलोनी सेक्टर नंबर 1 के पार्क में अप्रतिम क्लब के सदस्यों द्वारा विमोचन किया गया। 22 सितंबर शाम 6 बजे से वेटनरी ऑडिटोरियम में होने वाली इस संगीत संध्या में मोहम्मद रफी की वॉइस के सिंगर अहमदाबाद के निलेश ब्रह्मभट्ट अपनी आवाज का जादू बिखेरने आ रहे हैं। 

युगल गीतों में उनके साथ दे रही हैं, बीकानेर की स्टेज सिंगर गोपिका सोनी व दीपिका प्रजापत। विमोचन के दौरान उपस्थित रहे अयोध्या प्रसाद शर्मा, के के सोनी रामकिशोर यादव, हैप्पी सिंह, प्रवीन कुमार शर्मा, पवन सिंह व अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री। क्लब के अध्यक्ष अग्निहोत्री ने बताया कि एक दिन पहले निलेश ब्रह्मभट्ट अप्रतिम क्लब के सदस्यों को बेहतर गायकी के टिप्स भी प्रदान करेंगे। अपॉर्चुनिटी क्लब के पुरुष व महिला सदस्य एक पुरुष गीत के माध्यम से मोहम्मद रफी को अपनी स्वरांजलि देंगे।


PHED सेवानिवृत्ति अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री दीपक बंसल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। डॉक्टर अशोक ओझा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। डॉ मेघना शर्मा, डॉ विमला धुकवाल, इंदर कौर, इंदिरा राव, शशि चुग, अलका डोली पाठक, सुनीता तनेजा, दो शिवोम शुक्ला व लालचंद चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे।


Share This News