ताजा खबरे
नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायलमौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा की
IMG 20250320 WA0012 सांखला की चौथी पुण्यतिथि पर त्रिभाषा एकल काव्य पाठ एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 21 को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज।  हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के कीर्तिशेष वरिष्ठ साहित्यकार नरपत सिंह सांखला की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिभाषा एकल काव्य पाठ एवं साहित्यकार समान समारोह का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा की अध्यक्षता में 21 मार्च 2025 शुक्रवार को स्थानीय सांखला साहित्य सदन, रानी बाजार सर्किल पर सांय 5ः15 बजे रखा गया है।


संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ शिक्षाविद एवं कवि संजय सांखला ने बताया की नगर की समृद्ध काव्य परंपरा मंे एक नवाचार के तहत हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी के तीन विशेष आमंत्रित कवि, शायरं का त्रिभाषा काव्य एकल काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह किया जाता है।

इसी क्रम में यह तीसरी कड़ी है। इस कड़ी में उर्दू शाइर के तौर पर बुनियाद जहीन, हिंदी भाषा के कवि राजाराम स्वर्णकार और राजस्थानी भाषा की कवयित्री डॉ.कृष्णा आचार्य अपनी चुनिंदा रचनाओं का वाचन करेंगी।


संस्थान सचिव वरिष्ठ शाइर कहानीकार कासिम बीकानेरी ने बताया की वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा की अध्यक्षता में होने वाले इस विशेष समारोह में तीनों भाषाओं के विशेष आमंत्रित कवि-शायर का संस्थान की ओर से माला, शॉल, प्रतिक चिह्न, उपहार आदि अर्पित कर सम्मान किया जाएगा।


Share This News