ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 2 इज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्न Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी द्वारा आज सांस्कृतिक अदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत
प्रख्यात लेखक तथा हिब्रू लेखक संघ, इज़राइल के सदस्य ओहद ओज़िएल से भेंट और संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

img 20250401 wa00252453736408412103082 इज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्न Bikaner Local News Portal साहित्य

साहित्य अकादेमी के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में सायं 5.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के आरंभ में अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने ओहद ओज़िएल का स्वागत अंगवस्त्रम् एवं साहित्य अकादेमी द्वारा प्रकाशित पुस्तक भेंट करके किया।

अपने स्वागत वक्तव्य में उन्होंने कहा कि किसी भी देश का साहित्य उस देश को जानने का सबसे अच्छा तरीका होता है। इसके जरिए हम उस देश के समाज, इतिहास और सांस्कृतिक प्रगति को समझ सकते हैं।उन्होंने कहा कि हिब्रू दुनिया की सबसे पुरानी भाषा में से एक है, इसलिए उसका साहित्य भी महत्त्वपूर्ण है।

इसके बाद ओहद ओज़िएल ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वे मुख्यता कहानियाँ लिखते हैं जो कि हास्य से परिपूर्ण होती है। वे एक अनुवादक, संपादक भी हैं और उनका पूरा परिवार हिब्रू लेखक संघ से जुड़ा है। उन्होंने उपस्थित पाठकों के सवालों के उत्तर देते हुए हिब्रू भाषा, उसके साहित्य के वर्तमान रुझान, भारतीय भाषाओं में अनुवाद, वर्तमान परिस्थितियों में हिब्रू भाषा को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों आदि के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि हिब्रू में गद्य ज्यादा लिखा जाता है और हिब्रू को आगे बढ़ाने के लिए प्राथमिक स्तर पर बहुत सी योजनाएँ चलाई जा रही हैं लेकिन वहाँ पर भी अंग्रेजी का वर्चस्व है। आगे उन्होंने बताया कि हिब्रू साहित्य दिल से लिखा जा रहा है अतः उसमें मानव समाज को प्रभावित करने वाले सभी प्रसंगों का समावेश होता है। उन्होंने हिब्रू में उच्च तकनीकी ज्ञान न होने पर अवश्य चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने लेखन में एआई टूल इस्तेमाल करने में कोई गुरेज नहीं है।

इस अवसर पर इजरायल की सीनियर कल्चर ऑफिसर और कई महत्त्वपूर्ण स्थानीय लेखक भी मौजूद थे।


Share This News