ताजा खबरे
IMG 20210404 WA0169 सद्भावना दिवस के रूप में मनाई कोचर की पुण्यतिथि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post. बीकानेर, साहस, सहिष्णुता और संकल्प के साथ जीवन जीने वाले स्व. रामरतन कोचर हमेशा अमर रहेंगे। उक्त विचार साध्वीश्री सौम्यप्रभाश्रीजी ने रविवार को स्व. रामरतन कोचर की 39वीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर के कोचर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
साध्वीश्री ने कहा कि स्व. कोचर ने देश की सेवा व धर्म की रक्षा में कभी कोई कमी नहीं रखी। आज भी उनकी पीढ़ी धर्म व सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहती हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। एक पत्रकार का कार्य जनता की आवाज बन कर लोकतंत्र को मजबूत करना है। डॉ. कल्ला ने कहा कि स्व. कोचर ने अपनी पत्रकारिता से उस समय सरकार तक को प्रभावित किया था। सुभाषचन्द्र बोस की प्रेरणा को मानने वाले तथा गांधीजी के अनुयायी स्व. कोचर द्वारा बीकानेर में मलेरिया महामारी के समय जरुरतमंदों को दवाइयां देना तथा अनाज की आपूर्ति करवाने का भी सेवा कार्य किया गया। डॉ. कल्ला ने बताया कि स्व. रामरतन कोचर ने अकाल के समय राजस्थान रिलीफ सोसायटी का गठन कर किसानों व ग्रामीणों के लिए तन-मन-धन से कार्य किया। यही कारण है कि वे जनमानस में आज भी लोकप्रिय हैं और भाईजी के नाम से जाने जाते हैं। डॉ. कल्ला ने कहा कि भाईजी खादी पहनते थे और कहते थे कि खादी मात्र एक कपड़ा नहीं बल्कि विचारधारा है। कार्यक्रम में राज्यसभा की पूर्व सांसद जमुना बारुपाल का भी आतिथ्य प्राप्त हुआ।
मुख्य वक्ता वर्धमान महावीर ओपन विवि कोटा के कुलपति डॉ. रतनलाल गोदारा ने कहा कि जिनके गुण जिन्दा हैं, वो हमेशा अमर हैं। व्यक्ति मर सकता है लेकिन व्यक्तित्व नहीं मरता। आज के दौर में पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है लेकिन साहित्यकार और पत्रकार ही जागरुकता का प्रवाह कर सकते हैं। डॉ. गोदारा ने कहा कि स्व. कोचर विरले व्यक्ति ही थे कि आज 39 साल बाद भी लोगों के दिलों में वास करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मगन कोचर ने भजन की प्रस्तुति से किया। स्वागत भाषण धर्मचन्द जैन ने दिया तथा आभार वल्लभ कोचर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कोचर व सुमित कोचर ने किया। श्रद्धा मणोत, राशि सुराणा ने तिलक लगाकर व मोहन सुराणा, जानकीनारायण श्रीमाली, पूर्व विधायक सोहन नायक ने स्वागत किया।
स्व. रामरतन कोचर स्मारक समिति के संतोष जैन ने बताया कि स्व. कोचर की 39वीं पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस एवं रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार के रूप में मनाते हुए वरिष्ठ पत्रकार व सूचना आयुक्त राज. सरकार नारायण बारेठ को 21 हजार का नगद राशि के साथ श्रीफल, शॉल ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के चन्द्रकुमार कोचर, जयचन्दलाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल, पूर्व सरपंच रामगोपाल सियाग, रामेश्वरलाल चौधरी, वल्लभ कोचर व विजय कोचर द्वारा दो जनों को ट्राई साइकिल, एक व्यक्ति को व्हील चेयर, सरकारी विद्यालय के 28 बच्चों को पोशाक तथा सात जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई।

अवाम को जागरुक करना पत्रकार का सच्चा धर्म : बारेठ
स्व. रामरतन कोचर समिति द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व सूचना आयुक्त राज. सरकार नारायण बारेठ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जात-पात व ऊंच-नीच की भेद नहीं करना ही मानवता है। सद्भाव वाले व्यक्तित्व का स्मरण सद्भावना दिवस के रूप में मनाकर सच्ची श्रद्धांजलि है। पत्रकारिता विषय पर बारेठ ने कहा कि पत्रकारिता वेतन के लिए नहीं बल्कि अवाम को जागरुक करने का कार्य है। सूचना देना व लोगों को शिक्षित करना यही मूल कार्य होते हैं पत्रकार के। अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी मीडिया को बहुत बड़ी ताकत मानता है।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
जैन लूणकरन छाजेड़, दिलीप बांठिया, रामस्वरूप बिश्नोई, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, खूमराम पंवार, जेठमल कोचर, सीताराम कच्छावा, दिलीप कातेला, हजारीप्रसाद देवड़ा, विजय कोचर, शिखरचन्द सुराना, सोहन चौधरी, शांतिलाल कोचर, सुरेन्द्र डागा, संध्या सक्सेना, रामप्रताप डेलू, महेन्द्र पुगलिया, शिवजीराम झाझरिया, सुनीता गौड़, नरेन्द्र कोचर, सांगीलाल मेघवाल, रूपाराम गोदारा, विजय डागा, गंगाराम चौधरी, जयंतीलाल कोचर, प्रशांत कोचर, मुमताज अली, राहुल जादुसंगत, दिनेश सियाग, विनोद खन्ना, हीरु खां टावरी, तोलाराम सियाग, पूनमचन्द माली, ओमप्रकाश धारणिया, सुरेन्द्र कोचर, बिशनाराम गोदारा, मनोज चौधरी, नन्दलाल जावा, जिया उर रहमान, आनन्द सिंह सोढा, विनोद बाफना, कमलसिंह बैद, सुरेन्द्र जैन, राजकुमार, जतनलाल दूगड़, सम्पत सुराना व गिरिराज खैरीवाल आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।

वेक्सीनेशन सर्वोच्च प्राथमिकता, ना हो लापरवाही-जिला कलेक्टर
मेहता ने मोमासर में जानी टीकाकरण की प्रगति

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर का औचक निरीक्षण किया तथा कोविड वेक्सीनेशन की प्रगति जानी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड के विरुद्ध वेक्सीनेशन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। सरकार द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी वैक्सीनेशन की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाए।
ना हो कोविड एडवाइजरी की अवहेलना
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड एडवाइजरी की अवहेलना किसी भी कीमत पर नहीं हो। सक्षम अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा मास्क नहीं लगाने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अधिक सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए।
नियमित लगाएं पंजीकरण शिविर
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण के विशेष शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं तथा इन्हें प्रचारित किया जाए। संविदा कार्मिकों, लघु एवं सीमांत कृषकों तथा अन्य श्रेणी के परिवारों का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में दल गठित किया हुआ है। इसमें खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी अथवा नगरीय निकाय आयुक्त तथा डीओआइटी के प्रोग्रामर को शामिल किया गया है। सभी अधिकारी इन शिविरों की मॉनिटरिंग करें तथा अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करें।
जानी सीएचसी की व्यवस्थाएं
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर की विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, पदों की स्थिति, कार्मिकों की उपस्थिति तथा साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और इनके त्वरित निस्तारण के बारे में निर्देश दिए।
इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, विकास अधिकारी मनोज कुमार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य मौजूद रहे।

फिक्र ए मिल्लत ने मानवता का सन्देश दिया

फिक्र ए मिल्लत के अनीश उस्ता ने भी आज अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर जरूरतमंद बहन प्रियंका जो केंसर से पीड़ित है, को नया जीवन दिया है

फ़िक़्र-ए-मिल्लत के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान कायमखानी ने बताया कि अनीश उस्ता का रक्तसमुह A+ है और इस ब्लड ग्रुप की ब्लड बैंक में भारी कमी चल रही है। जिसको देखते हुए अनीश उस्ता ने मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए।हाल ही में फ़िक़्र-ए-मिल्लत A+ रक्तसमुह के अजीत सिंह बरसलपुर, बरकत अली रँगरेज, सदीक शेख,अहसान राठौड़, कमल तनेजा, गौरव सोलंकी, जुनैद गौरी, इल्यास सैयद सहित 10 डोनर देकर ब्लड बैंक का सहयोग कर चुकी है।

IMG 20210404 WA0326 सद्भावना दिवस के रूप में मनाई कोचर की पुण्यतिथि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News