


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में आज हुई इकधार बारिश से जगह जगह पानी भर गया है। शहर के निचले इलाकों में पानी ही पानी है। पुरानी गिन्नानी, पब्लिक पार्क, जूनागढ़ फोर्ट से नगर निगम रोड, करणीमाता मसन्दिर के पास, लाइन पुलिस, बारह महादेव मंदिर के पास, रोशनी घर चौराहा से लेकर मेहरो का मोहल्ला गजनेर रोड सहित अनेक इलाकों में पानी भरा होने से मार्ग बन्द है। बारिश के चलते बिजली आपुर्ति बाधित हुई है।




