Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में मानसून अभी ठहराव की स्थिति में है। लेकिन यह राहत कुछ दिन की है। चार दिन छिटपुट बारिश के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। 22-23 अगस्त को कोटा एवं उदयपुर संभाग में कहीं कहीं पर भारी वर्षा एवं इन दो संभागों के कुछ भागों में 24-25 अगस्त को पुन: भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा 21 अगस्त तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस बार बारिश ने जयपुर सहित कई क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिया और जमकर पानी बरसा। वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान मानसून का ठहराव है।