ताजा खबरे
गर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधापर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़र
IMG 20231123 090506 32 रेल यातायात प्रभावित, सेवाएं आंशिक रद्द, यह है वजह Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य की अवधि में विस्तार के कारण एवं टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन की अवधि को बढाया। जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य हेतु नं. प्लेटफार्म नंबर 6 एवं 7 पर तकनीकी कार्य दिनांक 13.01.24 तक किया जाना था, जिसे अब 31.01.24 तक बढाया जा रहा है। इस हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य की अवधि में विस्तार के कारण निम्न रेलसेवाएं आशिक रद्द/ टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन की अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है:-

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

  1. गाडी संख्या 19713, जयपुर-कुर्नुलू सिटी साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 27.01.24 तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 19714, कुर्नुलू सिटी-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 29.01.24 तक कुर्नुलु से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 31.0.24 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  4. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 31.01.24 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  5. गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 31.01.24 तक सीकर से प्रस्थान करेगी वह ढेहर का बालाजी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा ढेहर का बालाजी-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  6. गाडी संख्या 04861, जयपुर-चूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.01.24 तक जयपुर के स्थान पर ढेहर का बालाजी से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-ढेहर का बालाजी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

उपरोक्त कार्य के कारण टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन जयपुर-गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ढेहर का बालाजी तक/से संचालन

  1. गाड़ी संख्या 19715 जयपुर-गोमती नगर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 30.01.24 तक जयपुर स्टेशन के स्थान पर ढेहर का बालाजी स्टेशन से 20.30 बजे रवाना होगी एवं जयपुर स्टेशन पर 20.40 बजे आगमन कर 21.05 बजे गोमती नगर के लिए प्रस्थान करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 19716, गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 31.01.24 तक गोमती नगर से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन एवं 07.25 बजे प्रस्थान कर 07.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।

Share This News