ताजा खबरे
IMG 20230325 175500 3 रेल:<em>बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर एवं बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवाओं का देशनोक स्टेशन पर ठहराव</em> 17 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। रेलवे द्वारा मुसाफिरों की सुविधा हेतु बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर एवं बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा का देशनोक स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

  1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस जो दिनांक 17.07.23 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 14.58 बजे आगमन एवं 15.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 16.07.23 से ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर 10.58 बजे आगमन एवं 11.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.23 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा देशनोक स्टेशन पर 08.13 बजे आगमन एवं 08.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस जो दिनांक 16.07.23 से दादर से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.22 बजे प्रस्थान करेगी।

Share This News