Thar पोस्ट, बीकानेर। पुष्करणा ओलम्पिक सावे में दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को जहां राज्य सरकार की ओर से आर्थिक अनुदान दिया जाता है। वहीं अन्य सामाजिक संस्थाएं भी कन्याओं के सहयोग में मदद के लिये आगे आती है। ऐसे में कोरोना काल में जरू रतमंदों के लिये रहनुमा बनने वाली सदैव अन्नपूर्णा नि:शुल्क रोटी सब्जी संस्था की ओर से पुष्करणा सावे पर उन कन्याओं अनुदान देने का निर्णय लिया है। 18 फरवरी को परिणय सूत्र में बंधने वाली सर्वसमाज की कन्याओं के लिये संस्था की ओर से अनुदान दिया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सन्नू पुरोहित व भूपेन्द्र जोशी ने बताया कि अनुदान लेने वाली कन्या के परिवारजन कुकुम पत्रिका संस्था के मुरलीधर व्यास कॉलोनी रोड़ स्थित कार्यालय में जमा करवा सकते है। जोशी ने बताया कि संस्था के द्वारा शहर के हर चौक हर चौराहे पर सहायता केन्द्र बनाएं जाएंगे। उन्होनें बताया कि एक फरवरी से कार्यालय में विधिवत रूप से कुकुम पत्रिका जमा करने का कार्य शुरू किया जाएगा।