Thar पोस्ट, बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलम्पिक सावे को लेक हुई महत्ती बैठक में ओलम्पिक सावा दिनांक 18 फरवरी 2022 को तय हुआ है। बैठक में बीकानेर पुष्करणा समाज के कई ज्योतिष व पंडित विद्ववानों द्वारा कई तिथि सोधन पर शास्त्रार्थ हुआ। बैठक बीकानेर के जसोलाई स्थित महादेव मंदिर में आयोजित हुई।बैठक में राजेंद्र किराडू, सुशील किराडू, अशोक ओझा, महेश ओझा, सत्य नारायण ओझा, सुशील ओझा, अशोक ओझा, झवर लाल पुरोहित, नारायण दास व्यास, मक्खन लाल व्यास, कालीदास किराडू, शिव कुमार व्यास, केदार ओझा, राज ज्योतिषी राजेंद्र आचार्य उर्फ भाया महाराज आदि गणमान्य ज्योतिषीयों द्वारा तिथि तय की गई।कोरोना महामारी के चलते पिछले साल पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलम्पिक सावे को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कम होने पर सावे की दिनांक तय कर दी गई है। बीकानेर में इस दिन सैकड़ो शादियाँ होती है।