ताजा खबरे
IMG 20230524 WA0071 वापी (गुजरात) मे स्वजातिय पुष्करणा बंधुओं द्वारा जोरदार स्वागत Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, वापी/बीकानेर।बीकानेर पुष्करणा समाज के दल का वापी (गुजरात) मे स्वजातिय बंधुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।
बीकानेर से समाज के 25 सदस्यो का एक दल 5 ज्योतिलिंगो के दर्शन के लिए सडक मार्ग से 17 मई को रवाना हुआ था । दल के सदस्य सुभाष जोशी ने बताया कि यात्रा बाबा रामदेव, आशा पुरा माता जी,मातारानी भटियाणी जी के दर्शन के बाद जैन तीर्थ नाकोड़ा के दर्शन कर नाथद्वारा से गुजरात मे अम्बाजी से डाकोरजी मे रणछोड रायजी के दर्शन कर वापी के लिए रवाना हुए ।
यह धार्मिक यात्रा का दल डाँ.केसरी चंद पुरोहित के निर्देशन में हनुमान आचार्य के नेतृत्व मे वापी पहुंचने पर वापी के राजस्थान मंडल भवन में वापी,दमन,सिल्वासा के पुष्करणा ब्राह्मण समाज के पी.डी.बोहरा, विनोद व्यास,अश्विनी व्यास तथा विकास रंगा के नेतृत्व में समाज के कई लोगो ने यात्रा दल के सदस्यो का गर्म जोशी के साथ स्वागत कर यात्रा के बारे मे जानकारी लेकर आगे की यात्रा की मंगल कामना भी दी ।
यात्रा दल के सदस्यो वापी से केन्द्र शाषित प्रदेश दमन का भी भ्रमण कर यात्रा त्रयंबकेश्वर और नासिक के लिए रवाना हुई ।यात्रा में शिवकुमार पुरोहित, ओमप्रकाश जोशी, सत्यनारायण आचार्य, खेमचन्द भाटी,दिनेश चुरा,महेन्द्र रंगा एवं लक्ष्मण कल्ला यात्रा दल में अग्रणी भूमिका निभा रहे है ।यात्री दल में महिला पुरुषो की संख्या 30 के करीब है । यात्रा लगभग 15 दिनो तक जारी रहेगी ।


Share This News