Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले में स्थित पूनरासर धाम मंदिर का मेला आज है। यहां भक्तों का जनसैलाब है। पैदल, ऊँट गाड़ों, बस, कार आदि संसाधनों से श्रद्धालु पहुंचे है। भक्तों व पदयात्रियों के जयकारों व रामचरित मानस के पाठों तथा चौपाइयों से परिसर व बालाजी धाम गुंजायमान है। यहां बीती रात कच्चे व पक्के मार्ग से भक्त पहुंच रहे थे।
मेले में दो लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यहां धर्मशालाएं पूरी तरह से खचाखच भर गई है। खेजड़ी बालाजी मंदिर के पास स्थित हनुमान चौकी एवं विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में श्री रामचरितमानस के सस्वर पाठ चल रहे है। यातायात विभाग ने भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए है। कच्चे व पक्के मार्ग पर तय स्थानों से आगे वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा। भक्तों ने पारंपरिक तरीके से अग्नि में बाटी चूरमा तैयार कर बाबा को भोग लगाया व महाआरती में शामिल हुए। मंदिर के बाहर बाजार सजा है। शनिवार को दिनभर भक्तों की आवाजाही रही। तस्वीरों में देखे मेले की प्रमुख झलकियां।