ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210902 213456 27 प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा 8 सितम्बर को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा 8 सितम्बर को आयोजित की जावेगी। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड एव ंबीएससी.बीएड. तथा दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रदेश के 33 जिलों के लगभग 2000 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 11 से 2 बजे तक यह परीक्षा आयोजित होगी। उन्होनें बताया कि इस वर्ष डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश हेतु लगभग छह लाख अथ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं जिन्हें लगभग 1445 महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जावेगा। डाॅ. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj2021.com से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होनें अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु वे अपना फोटो पहचान पत्र, आवेदन की प्रति एवं फीस चालान की प्रति भी साथ ही रखें। साथ ही एक नवीनतम रंगीन फ़ोटो भी साथ लाना आवश्यक होगी।
समन्वयक डाॅ. सिंह ने कहा कि परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी जिलों में जिला समन्वयक, जिला पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक को परीक्षा के सफल संचालन एवम कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों की पालना सख्ती से करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।


Share This News