ताजा खबरे
22 10 31 IMG 20210315 WA0018 अवध आसाम रेलगाड़ी पर प्रदर्शन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ आज केंद्रीय कर्मचारी संघर्ष समिति बीकानेर इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, राज-सीटू, एक्टू आदि के आव्हान पर आज बीकानेर मे श्रमिकों ने रेलवे परिसर लालगढ रेलवे स्टेशन अवध आसाम ट्रैन पर प्रदर्शन किया एवं देश मे कर्मचारियों एवं श्रमिको के साथ सरकारी उपक्रम को निजीकरण हाथों मे देने और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ अपने असंतोष को व्यक्त किया। इस अवसर पर एच एम एस नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन रेल के जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास ,आल इंडिया बैंक एम्प्लॉयस असिस्टेंट के कर्मचारी नेता श्री वी के शर्मा योगी, एटक के श्रमिक नेता अब्दुल रहमान कोहरी, श्री प्रसन कुमार ,हेमंत किराडू, जय शंकर आदि ने संबोधित किया। उन्होने कहा की रेलवे, बैंक, बीमा सहित सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को निजी हाथों मे सौंपने का जो सरकार ने निर्णय लिया है वह देश की आम जनता और समूचे कर्मचारी एवं श्रमिक वर्ग के हित मे नहीं हैं। उहोने कहा की केंद्र सरकार देश के लोगों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी से बचने का काम कर रही है तभी सेवा क्षेत्र को चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो,रेल ,बैंक, एल ई सी, यातायात हो या वित्त संबंधी हो उन्हे प्राइवेट सेक्टर मे दिया जा रहा है। देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है जो घोर निराशाजनक हैं। सरकार सभी सरकार विभागों को निजी हाथों मे देकर आने वाली युवा पीढ़ी के साथ अन्याय कर रही इस से शिक्षित और कुशल युवाओं के सभी अवसर समाप्त हो जाएंगे। देश मे सभी संसद ,विधायक , जब जब ये संसद और विधायक बनते है उन्हें उतनी बार पेंशन का लाभ उन्होने कहा की 24, 25, 26 मार्च को देशभर के श्रमिक संगठनो के आव्हान पर सरकार की श्रमिक व किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध धरना दिया जाएगा।कॉम विजय श्रीमाली कॉम ब्रजेश ओझा, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी , गणेश वशिष्ठ, दिनेश सिंह अमरनाथ सेवक, राकेश, आनंद मोहन, पवन कुमार बीकानेरी आशा नैनवल, इंदु कवर राठौड़, रामेश्वर, संजय कुमार, राजेन्द्र चंदेला दिलीप कुमार,दीप शिखा, दीन दयाल, सुभाष, रघुवेन्द्र सिंह, सुभाष, सोंनु कुमार,स्वाति अरोड़ा, नवरत्न,नंद किशोर भाटी, विजय मीना, सेवानंद सहित अनेक विभाग से कर्मचारी उपस्थित थे।


Share This News