ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20241023 101608 16 बीकानेर में बेमियादी धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20241105 WA0100 बीकानेर में बेमियादी धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेटThar पोस्ट न्यूज। आज बीकानेर नगर निगम में कांग्रेसी पार्षदों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया। पार्षदों ने पक्षपात करने ओर अन्य मुद्दों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

धरने पर पार्षदों ने बताया कि, दीपावली से पहले विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस पार्षदों के दल ने निगम कमिश्रर को ज्ञापन दिया था, पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते कारण आज से अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है।

कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि निगम कमिश्रर द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। ना तो काम में समानता रखी जा रही है और ना ही लाइट वितरण में। आरोप है कि हमारे वार्डो में विकास कार्य स्वीकृत हो गए है लेकिन अब तक उसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। हालात इतने बुरे है कि साफ सफाई और सीवरेज में भी भेदभाव किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, पार्षद आनंद सोढ़ा, दुर्गादास छंगाणी, प्रफुल्ल हाटीला, शिव शंकर बिस्सा, रमजान कच्छावा, महेन्द्र बडगुजर, मनोज जनागल, सुनील गेधर, शांतिलाल मोदी, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी, ताहिर आदि उपस्थिति रहें।


Share This News