ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20240329 WA0174 मंत्री गोदारा के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति का अनशन स्थगित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर स्वर्ण कला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को आज खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने भरोसा दिलाया कि स्वर्ण कला बोर्ड का गठन होगा। समिति के मिडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया स्वर्णकार समाज के हितों और स्वर्ण कला बोर्ड के गठन को लेकर ये संघर्ष समिति बनाई गई है और इस समिति के लोग आगामी 30 मार्च को भूखे सिर्फ पानी पर रहेंगे। बीकानेर से जयपुर पदयात्रा करने और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर अपनी बात रखने का सभी समाज को प्रतिनिधित्व मिला है तो स्वर्णकला बोर्ड का गठन भी किया जाना चाहिए जिसको लेकर बीकानेर सांसद, मंत्री विधायको को हमने पत्र लिखे थे जिस पर संज्ञान लेते हुए आज संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेघराज सोनी की अगुवाई में हम भाजपा शहर जिला मंत्री मनीष सोनी के माध्यम से केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सुमित गोदारा तक हमारी बात पहुंची और आज सुमित गोदारा ने हमारी बात सुनी और हमारी मांग को जायज़ मानते हुए भरोसा दिलाया ये आपका अधिकार है और लोकसभा चुनाव के बाद आप सभी की बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचाकर स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाएगा। भाजपा जिला मंत्री मनीष सोनी ने कहा भाजपा सरकार हमेशा ओबीसी वर्ग की हितेषी रही है और स्वर्णकार समाज के हितों के लिए संघर्ष समिति ने खूब संघर्ष किया अब संघर्ष नही होगा अब समाज को सम्मान मिलेगा और जल्दी स्वर्ण कला बोर्ड का गठन होगा और स्वर्णकार समाज को प्रतिनिधित्व भी मिलेगा। समिति के संयोजक मुरलीधर मौसूण ने कहा आज मंत्री सुमित गोदारा से मिलकर हमे भरोसा मिला है भाजपा सरकार अपने वादे को पूरा और स्वर्णकाला बोर्ड का गठन होने का विश्वास दिया है हमारे प्रतिनिधि मंडल ने इस पदयात्रा और अनशन को स्थगित करने का फैसला लिया है। आज के इस प्रतिनिधि मंडल में शिवनारायण जी मौसूण, राधेश्याम जी मौसूण, मेघराज मौसूण, नारायण जी मांडण, मुरलीधर जी मौसूण, नेमचंद जी धुपड़, गणपत जी मौसूण, गणेश जी भूंण, अशोक जी मौसूण, सुनील जी देवाल उपस्थित रहे।


Share This News