ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 7 एनएसयूआई ने जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया। पुलिस ने रास्ता खुलवा दिया। Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर में भी किसान आंदोलन को लेकर आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के स्टूडेंट्स ने जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया। बाद में पुलिस ने रास्ता खुलवा दिया। दाेपहर करीब बारह बजे बाद डूंगर कॉलेज के मेन गेट पर छात्र एकत्र हो गए। इन लोगों ने पहले कतारबद्ध खडे होकर वाहनों को रोका और बाद में बीच रास्ते में टायर जलाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि कानूनों पर नाराजगी जताई। इस दौरान एक छात्र तो जलते हुए टायर हाथ में लेकर लहराने लगा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि देश की सरकार अगर किसानों की बात नहीं सुनेगी तो बीकानेर में आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार के खिलाफ एनएसयूआई सड़कों पर उतर जायेगी। वहीं रास्ता जाम होने से जयपुर रोड पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश लोगों को सार्दुलगंज से होते हुए डूंगर कॉलेज के पीछे से जयपुर मार्ग का रास्ता पकड़ना पड़ा। करीब दो किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ा। वहीं यह मार्ग पीबीएम अस्पताल की तरफ भी जाता है, ऐसे बीमार लोगों को भी रास्ता बदलकर जाना पड़ा। हालांकि एम्बुलेंस आदि वाहनों के लिए रास्ता खोलने की व्यवस्था रखी गई। श्रीडूंगरगढ़, चूरू, जयपुर सहित कई क्षेत्रों से आने वाली बसों को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है। इन्हें भी दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने छात्रों को समझाइश की। किसानों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवादल ने भी धरना दिया। सेवादल के सदस्यों ने कलक्टरी परिसर में सड़क के पास फुटपाथ पर ही बैठकर दो घंटे का मौन रखा। सेवादल अध्यक्ष शिवशंकर हर्ष ने बताया कि केंद्र सरकार की कृृषक विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। हम दो घंटे मौन धरना दे रहे हैं। अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन आगे भी जारी रखा जायेगा।


Share This News