Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आज मुस्लिम समुदाय ने आक्रोश रैली निकाली। महंत रामगिरी महाराज के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि रामगिरी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएं।
हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में सिन्नर स्थित पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन के दौरान श्रीरामपुर के सरला बेट के मठाधिपती रामगिरी महाराज ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था। महंत रामगिरी महाराज की टिप्पणी को मुस्लिम समाज ने भड़काऊ माना है। बीकानेर में मुस्लिम समाज के लोगों ने रैली निकाल आक्रोश जताया।