Tp न्यूज। राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज बीकानेर में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। इसमे मांग की गई है कि शादी समारोह में 300 से 400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी जाए । आगामी दिनों में पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन किया जाएगा। 4 सितंबर को सुबह छह बजे बोथरा कॉम्पलेक्स से मशाल जुलूस निकाला जाएगा जो कि प्रेमजी पोईंट से होते हुए सादुलसिंह सर्किल तक पहुंचकर समाप्त हो जाएगा। समारोह में 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति के खिलाफ लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन व्यापारियों का सब्र का बांध अब टूट चुका है । राज्य सरकार के इस आदेश के विरोध में एसोसिएशन के लोग सड़कों पर उतर आए है । सुदर्शन मुखीजा ने बताया कि जब से कोरोना महामारी आई है तब से हमारा रोजगार ठप हुआ था जो कि आज दिनांक तक ठप पड़ा है । बीकानेर साउंट एसोसिएशन के मुकेश ने बताया कि पिछले छह माह से लाइट डेकोरेशन वाले बेरोजगार की मार झेल रहे है । केन्द्र सरकार की शादी समारोह में 100 व्यक्तियों को शामिल करने की घोषणा के बावजूद राज्य सरकार ने 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी है । उन्होंने बताया कि पिछले छह माह से बेरोगार है , आर्थिक स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है।