ताजा खबरे
IMG 20250227 WA0016 हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान"शक्ति दर्शन यात्रा" कल से Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज।हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान” “शक्ति दर्शन यात्रा”
कर्मवान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली यह यात्रा बीकानेर सहित 7 जिलों और 21 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी। 28 फरवरी को बीकानेर शहर के दम्माणी चौक में सुबह 11:30 बजे छोटा गोपालजी मंदिर से शुरू होकर 5 मार्च तक राज्य के सात जिलों से होती हुई 20 विधानसभा वलगभग 260 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरेगी में जिसमें सभी स्थानों पर हिन्दू नववर्ष के पत्रक व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

इन नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों में यह जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही कहा कि जिस तरह हम अपने परिवार के सभी नित्यकर्म तिथि से मनाते है इसलिए हमें हिन्दू नववर्ष भी तिथि के हिसाब से मनाना चाहिए।

फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि जिस स्थान पर यात्रा का रात्रि विश्राम होगा उस जगह सामूहिक हनुमान चालीसा व भक्ति संध्या का कार्यक्रम होगा, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस प्रकार हम 31 दिसंबर मनाते है उसी तरह से हमे हमारा हिन्दू नववर्ष भी मनाना चाहिए । अपना घर अपने प्रतिष्ठान को सजाये तथा बाजारों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शॉपिंग में भी छूट मिलनी चाहिए ।

इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे है। व्यास ने बताया कि बीकानेर के लगभग 200 से अधिक बड़े प्रतिष्ठान ने हमें आश्वस्त किया है की हम नववर्ष के दिन प्रतिष्ठान को 31 दिसंबर से अच्छा सजाएंगे और छूट भी प्रदान करेंगे ।

संस्था के जसराज सिंवर ने बताया कि इस यात्रा का समापन बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में होगा, यह यात्रा बीकानेर से शुरू होगी। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक के साथ राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर और अभिमन्यु सिंह राजवी यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। बीकानेर से रवाना होकर यह यात्रा फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बालोतरा, जोधपुर जिले की 21 विधानसभा में लगभग 250 ग्राम पंचायतों में जन जागृति का कार्यक्रम रहेगा । यह यात्रा 1350 से 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

आज हुई प्रेस वार्ता में वेद व्यास, जसराज सिंवर, संतोष पुरोहित, वरुण आचार्य,भवानी पाईवाल विक्रम सिंह राजपुरोहित गजेंद्र सिंह भाटी भव्य दत्त भाटी, भैरू तंवर, चंद्रशेखर मॉयल, हिमांशु गुप्ता, नवनीत व्यास उपस्थित रहे।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हम यह चाहते हैं कि इस साल का नववर्ष आमजन पिछले सालों की तुलना में और अधिक धूमधाम से मनाए।


Share This News