Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जरूरी कार्यों का असर 12 दिसंबर को बिजली आपूर्ति पर रहेगा। विभाग के अनुसार कल 12 दिसम्बर को सुबह 6 बजे से साढ़े नौ बजे तक सोनगिरी कुएं के पास, जगमन कुंआ, प्रतापमल कुआ, खातियों का मोहल्ला, कसाई बारी क्षेत्र, पाड़ा चौक, मीट मार्केट क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।