ताजा खबरे
IMG 20250209 WA0016 डाक सेवक बीकानेर मंडल बीकानेर का सातवां द्विवार्षिक अधिवेशन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। नेशनल एसोसिएशन ऑफ पोस्टल एंप्लोईज ग्रुप सी व एमटीएस/पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक बीकानेर मंडल बीकानेर का सातवां द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को पंचायत समिति बीकानेर के सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश कुमार शर्मा परिमण्डल सचिव जयपुर, विशिष्ट अतिथि श्री आर पी मीणा सर्कल सेक्रेटरी राजस्थान जयपुर श्री जगदीश प्रसाद बिठू अध्यक्ष व श्री श्याम सुन्दर शर्मा सचिव नेशनल एसोसिएशन ऑफ पोस्टल एम्पलाईज ग्रुप सी बीकानेर मंडल उपस्थित रहे।

पहले चरण में ओपन सेशन चला। इसमें
परिमंडल सचिव श्री आरपी मीणा द्वारा अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया तथा सरकार की विरोधी नीतियों के विरोध में एकजुट होने का आह्वान किया।
श्री श्याम सुंदर शर्मा मंडल सचिव द्वारा अपने पूर्व कार्यकाल का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह यूनियन के सदस्यों की संख्या बढ़ावे तथा विभागीय नियमों की पालना करते हुए विभाग का कार्य करें तथा अपने वेलफेयर के प्रति जागरूक रहें तथा नियमों कि पूर्ण जानकारी रखें।

कोषाध्यक्ष श्री पुखराज पुरोहित द्वारा संगठन संगठन की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जगदीश बिट्ठू द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।अधिवेशन के द्वितीय चरण में संगठन की नई कार्यकारिणी निम्न प्रकार से गठित सर्व सहमति से किया गया।

ग्रुप सी बीकानेर की कार्यकारिणी

अध्यक्ष श्री मदन गोपाल नायक, डाक सहायक बीकानेर
उपाध्यक्ष, श्रीमति कीर्ति गोस्वामी उप डाकपाल जस्सूसर गेट
उपाध्यक्ष श्री संदीप कुमार खड़गावत डाक सहायक बीकानेर
उपाध्यक्ष श्री के एल मीणा डिप्टी पोस्टमास्टर बीकानेर
उपाध्यक्ष। श्री रमेश कुमार शर्मा उप डाकपाल दियातरा
सचिव श्री पुखराज पुरोहित उप डाकपाल श्री कोलायत जी
सहा, सचिव श्री जितेन्द्र कुमार मीणा डाक सहायक बीकानेर
सहा, सचिव श्री मनोहर लाल मीणा सहायक डाकपाल बीकानेर
कोषाध्यक्ष श्री मुबारक हुसैन उप डाकपाल कोटगेट
सहा, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार उपाध्याय सिस्टम मैनेजर बीकानेर।
संगठन मंत्री श्री अमित कुमार बिश्नोई डाक सहायक बीकानेर सिटी
संगठन मंत्री श्रीमति अनुराधा व्यास लेखाकार बीकानेर, संगठन मंत्री शिवांगी अग्रवाल डाक सहायक बीकानेर संगठन। श्री मूल चन्द मेघवाल डाक सहायक बीकानेर
अंकेक्षण। श्री जय पाल मीणा सहायक डाकपाल बीकानेर

एम टी एस/पोस्टमैन की कार्यकारिणी

अध्यक्ष। श्री मनीष कुमार मीणा पोस्टमैन बीकानेर
उपाध्यक्ष। श्री राम कल्याण मीणा पोस्टमैन
उपाध्यक्ष। श्री अशोक कुमार पारीक पोस्टमैन बीकानेर
सचिव। श्री बाबू लाल मेहरडा पोस्टमैन बीकानेर
सहा,सचिव श्री गजानंद सोलंकी बीकानेर
कोषाध्य। श्री तारा चन्द मीणा पोस्टमैन बीकानेर
सहा, कोषाध्य। श्रीमति रेखा बीकानेर
संगठन मंत्री श्री दिलीप सिंह चौधरी पोस्टमैन बीकानेर
संगठन। श्री विजय कुमार

इन यू जीडीएस कार्यकारिणी

अध्यक्ष। श्री मोहन लाल जाट बीपीएम स्वरूपदसर बीकानेर
उपाध्यक्ष। श्री उमेदा राम ए बीपीएम स्वरूपदेसर बीकानेर
उपाध्यक्ष। श्री पूनम चन्द साध ए बीपीएम गाढ़वाला बीकानेर
उपाध्यक्ष। श्री गजेंद्र सिंह डाक सेवक सिंथल बीकानेर
उपाध्यक्ष। श्री धर्मा राम सारण बीपीएम लालंमदेसर बीकानेर
सचिव। श्री मुकेश कुमार स्वामी डाक सेवक पवनपुरी
सहा,सचिव श्री गणेश दत्त पारीक डाक सेवक जस्सूसर गेट बीकानेर
सहा, सचिव श्री भालेद्र स्वामी डाक सेवक कोट गेट बीकानेर
सहायक सचिव श्री गेना राम जाखड़ ए बीपीएम नरसिंगसर
कोषाध्य। श्री ब्रह्मदेव पुरोहित डाक सेवक मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर
सहा, कोषाध्य। श्री ओम प्रकाश स्वामी बीपीएम महादेवाली बीकानेर
सहायक कोषाध्यक्ष श्री नथमल छंगाणी डाक सेवक बीकानेर
संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र डाक सेवक उदयरामसर
सहायक संगठन मंत्री श्री रिंकू कुमार मीणा डाक सेवक देशनोक
कार्यक्रम का सफल संचालन उप डाकपाल जस्सूसर गेट श्रीमति कीर्ति गोस्वामी द्वारा किया गया।


Share This News