ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 119 मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। प्रदेश में मंत्रियों के जिलों के प्रभार बदल दिए गए है। कैबिनेट सचिवालय ने रविवार को आदेश जारी किए। यह लिस्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जारी की गई। अजमेर और कोटा का प्रभार लालचंद कटारिया को सौंपा गया है। जबकि अशोक चांदना को करौली और दौसा का प्रभार दिया गया है। टीकाराम जूली को झालावाड़ और बारां का प्रभार दिया गया है. भजनलाल जाटव को धौलपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है।
इन्हें मिला यह प्रभार।


राजेंद्र सिंह यादव : डूंगरपुर व बांसवाड़ा
सुभाष गर्ग : झुंझुनूं व सीकर
महेश जोशी : भरतपुर
महेंद्र चौधरी : जोधपुर
अंजना उदयलाल : राजसमंद
प्रताप सिंह खाचरियावास : उदयपुर
गोविंद सिंह डोटासरा : बीकानेर
ममता भूपेश : अलवर
अर्जुन बामनिया : चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़

मंत्रियों को नए सिरे से सौंपा जिलों का प्रभार
भंवर सिंह भाटी : चूरू
सुखराम बिश्नोई : बाड़मेर व जैसलमेर
बीडी कल्ला : श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
शांति धारीवाल : जयपुर
परसादी मीणा : बूंदी व सवाई माधोपुर
रघु शर्मा : भीलवाड़ा व टोंक
प्रमोद भाया : जालोर व सिरोही
हरीश चौधरी : नागौर


Share This News