Thar पोस्ट। कांग्रेस पार्टी के भीतरखाने में कुछ पक भी रहा है और कुछ सुलग भी रहा है। पंजाब की ही तरह अब राजस्थान में भी बदलाव की तैयारी चल रही है। यहाँ भी किसी की किस्मत चमक सकती है। आज शुक्रवार को सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। अन्य कई दिग्गज भी मिले। पायलट दोपहर बाद ही जयपुर से दिल्ली पहुंचे और शाम को उनकी राहुल गांधी से उनके आवास पर लंबी मुलाकात हुई है। सात दिन में राहुल गांधी के साथ उनकी यह दूसरी मुलाकात है। 17 सितंबर को भी सचिन की राहुल गांधी से लंबी चर्चा हुई थी।इन मुलाकात को कांग्रेस में बदलावों के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आज की मुलाकात में सचिन पायलट ने राजस्थान में सत्ता और संगठन में होने वाले बदलावों के बारे में अपनी मांगें और सुझाव रखे हैं। बताया जाता है कि सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के बाद होने वाले चुनावों में बुरी तरह हार के ट्रेंड को रोकने के लिए अभी से कदम उठाने की सलाह दी है। इस सलाह के अनुसार गड़बड़ियों की शिकायतों वाले, फिसड्डी मंत्रियों को हटाने और संगठन में अच्छे नेताओं को आगे लाने की सलाह शामिल है। आगे आने वाले दिनों में कांग्रेस में बदलावों की शुरुआत में इस सलाह का असर देखने को मिल सकता है।