ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20231123 090506 54 महिला एएसआई और पुलिस कांस्टेबल लापता Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला एएसआई और पुलिस कांस्टेबल अचानक से लापता हो गए हैं। दोनों 7 मई को मतदान के लिए अपने-अपने घर से निकले थे। लेकिन मतदान कराने के बाद से अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे। दोनों के फोन भी बंद बताए जा रहे हैं। जब परिजनों ने ऑफिस में पता किया तो सामने आया कि वे ऑफिस आए ही नहीं। अब आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने दोनों को सस्पेंड कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया।

‘एक साथ ही कहीं चले गए’

इस बारे में महिला एएसआई के परिवार वालों ने आईजी को बताया कि उनकी बेटी का ऑफिस के ही एक कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन्हें शक है कि दोनों एक साथ ही कहीं चले गए हैं और शादी कर ली है। जानकारी मिली है कि दोनों ने दिल्ली में आर्य समाज रीति-रिवाजों से शादी कर ली है। वहीं, महिला एएसआई के परिवार ने गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।

ग्वालियर रेंज के IG अरविंद कुमार सक्सेना ने बताया कि 7 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान था और कार्यालय में पदस्थ महिला ASI निशा जैन और कांस्टेबल अखंड यादव की इसमें ड्यूटी लगी थी। मतदान के बाद 8 मई को दोनों अपने घरों से निकले, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आए। फिर 9 मई को भी ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की। इस कारण दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

किया आर्य समाज पद्धति में विवाह

IG के अनुसार एएसआई निशा जैन की मां ने बताया कि गायब बेटी और कांस्टेबल अखंड यादव शादी करने का इरादा रखते थे। चूंकि दोनों अविवाहित हैं और व्यस्क हैं और उन्हें अधिकार भी है। अब 13 मई को दोनों ने सूचित किया है कि दिल्ली में आर्य समाज पद्धति से शादी कर ली है। इधर महिला एएसआई की मां ने कंपू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब वे आएं और अपने जो भी विवाह संबंधी दस्तावेज हैं, वे सामने रखें। जिसका थाना स्तर पर ही निराकरण हो जाएगा। उन्हें निलंबित इसलिए किया गया है क्योंकि वे बिना सूचना दिए गायब हैं।


Share This News