ताजा खबरे
IMG 20220401 WA0104 सिटी कोतवाली थाने के अधिकारी व सिपाहियों का सम्मान * प्रज्ञालय संस्थान को मिला सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। शहर के कोतवाली पुलिस थाने की पुलिस की सूझबूझ के चलते शहर में आज एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया। हादसे के दौरान सिटी कोतवाली के थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल शब्दल अली एवं कॉन्स्टेबल शिवराज ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग लगी सिलेंडर को अपने हाथों में पकड़कर बाहर लाया और तकनीक जरिये आग बुझाकर एक बड़े हादसे से आमजन को बचाया ।सिटी कोतवाली थाने के अधिकारियों एवं सिपाहियों की इस बहादुरी व सराहनीय कार्य की हौसला अफजाई करते मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सानिध्य में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सिटी सीओ दीपचंद सारण, थानाधिकारी नवनीत सिंह, कॉन्स्टेबल सब्दल अली, कॉन्स्टेबल शिवराज का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।

मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि इस मौके शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व उप महापौर हारून राठौड़, गरज के मुख्य संपादक एवं लोकजनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रमजान मुगल, इन सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और सिटी कोतवाली थाना के समस्त स्टाफ के कार्यशैली की सराहना की।इस मौके पर हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सय्यद अख्तर अली,ओबीसी प्रकोष्ठ कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हसन अली गौरी, ताहिर हसन कादरी (पार्षदप्रतिनिधि) वसीम फ़िरोज़ अब्बासी(पार्षद),मंसूर अली,एडवोकेट हैदर मौलानी, अल्ताफ खोखर,इमरान मुगल,जीतू भार्गव,कमल भार्गव, एडवोकेट फरहान राठौड़, जीशान खोखर, सय्यद उस्मान, अहसान राठौड़, आसिफ सय्यद, जुनैद राठौड़,एजाज सय्यद, बाबू खोखर,शादाब खान आदी मौजूद रहे।

प्रज्ञालय संस्थान को संस्कृति संवर्धन विशिष्टि सम्मान मिला

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य संस्कृति एवं कला आदि को दशकों से समर्पित संस्था प्रज्ञालय संस्थान को राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और राजस्थानी भाषा, साहित्य, एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा जयपुर में कल राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थानी भाषा कला संबंधि विशिष्टि कार्यो एवं नवाचारों से भारतीय संस्कृति के सर्वकालिन संवर्द्धन के फलस्वरूप आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विशिष्ट सम्मान अर्पित किया गया।
संस्थान के वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बताया कि संस्था को यह विशिष्ट सम्मान मिलना संस्था से जुडे़ सभी कलाअनुशासकों एवं नगर की समृद्ध साहित्यिक-सांस्कृतिक परम्परा के लिए गौरव की बात है।
प्रज्ञालय संस्थान को राज्य स्तरीय इस विशिष्टि सम्मान प्राप्त होने पर नगर एवं प्रदेश के अनेक साहित्यकारों संस्कृतिकर्मियो यथा प्रसन्नता व्यक्त करने वालो में भवानी शंकर व्यास, डॉ. उमाकान्त गुुप्त, के एल बोथरा, डॉ मदन सैनी डॉ भवंर भादाणी, डॉ. फारूक चौहान, नन्द किशेर सोलंकी, कासिम बीकानेरी, विरेन्द्र लखावत, देवी सिंह आशावत, विजय जोशी, एन लता दाधीच, हलीम आईना, मदन जैरी, बीडी भादाणी, नटवर जोशी, संजय सांखला, माजिद खां गौरी, हरिनारायण आचार्य, संजय आचार्य ‘वरूण’, गिरिराज पारीक, बुनियाद हुसैन, डॉ राकेश रावत, अब्दुल समद राही, डॉ अनिता वर्मा, डॉ लीला मोदी, किशन कबीरा, पुखराज सोलंकी, जोधराज व्यास, कार्तिक मोदी, आत्माराम भाटी, भवानी सिंह, नरेन्द्र आचार्य, अशोक शर्मा, अशोक कुमार मारू, गंगाबिशन बिश्नोई, संतोष शर्मा, सलीम, धनेश मारकर, गजानंद कच्छावा, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रज्ञालय संस्थान को राज्य स्तरीय विशिष्टि सम्मान मिलना महत्वपूर्ण है।
जयपुर के अकादमी संकुल मे आयोजित प्रदेश स्तरीय इस भव्य साहित्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा एवं कला, साहित्य संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला साहित्य संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने की। इस अवसर पर राजस्थानी अकादमी बीकानेर के सचिव शरद केवलिया के अलावा प्रदेश अनेक प्रसिद्ध साहित्यकार संस्कृतिकर्मी भी साक्षी रहे।


Share This News