


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने पड़ोसी युवक पर शक जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।




बिग्गाबास निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च की रात करीब तीन बजे उसकी बहन घर से निकल गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवक ने पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर बहन को ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।