Tp न्यूज। यहाँ की बीछवाल पुलिस ने एक युवक को अवैध गांजा सहित गिरफ्त में लिया है। थाने के सीआई मनोज शर्मा के अनुसार करणी नगर इंडस्ट्रीयल एरिया से बीकाजी सर्किल के पास श्रीबालाजी निवासी पवन पंचारिया पुत्र सुखदेव की तलाशी ली। युवक से 9 किलो 830 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई विक्रमसिंह को सौंपी।