ताजा खबरे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देश
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 18 व्यवसायी जुगल राठी की कार पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्त में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। पिछले दिनों व्यवसायी जुगल राठी की कार पर हुई फायरिंग के मामले में बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा को गिरफ्तार किया है। इस चर्चित मामले में पुलिस टीम गोदारा को चुरू जेल से मुखबिर की सूचना के आधार पर तथा तफ्तीश में रोहित गोदारा का नाम आने पर उसे प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है। राठी की कार पर फायरिंग करने वाले व्यक्तियों का पर्दाफाश हो गया है।  आरोपियों के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी मिल गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहित गोदारा उम्र 29 वर्ष पुत्र संत दास स्वामी निवासी कपूरीसर थाना कालू इस कांड का सरगना है। इसलिए इसे चूरु जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है।
फायरिंग कांड का पुरा खुलासा फायर करने वाले दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही होगा।  पुलिस के अनुसार रोहित सरदारशहर में हुए हत्याकांड के मामले में चुरू जेल में था। इस हमले की खबर तेज़ी से वायरल हुई थी।


Share This News