ताजा खबरे
IMG 20200824 WA0094 1 पॉजिटिव के मोबाइल से निकालेंगे लोकेशन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज।

आज बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहरी क्षेत्र में हर रोज 1 हजार 500  कोरोना सैंपल लिए जाएं। इसमें प्राथमिकता उन व्यक्तियों को दी जाए, जो कोरोना रोगी के सम्पर्क  में आए है। साथ ही उसके परिजनों के जितने सदस्य  हैं,उन सभी के सैंपल उसी दिन आवश्यक रूप से हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।   शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रैंडमबेस पर लोगों के सैम्पल लिए जाए ताकि कोरोना के फैलने से बचा सकें। सैंपल लेते समय परिजनों को यह भी समझाइश की जाए कि वे जब तक रिपोर्ट आती है, तब तक किसी के संपर्क में ना आए और घर में अलग से ही रहे ताकि अगर उनमें भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो रोग और अधिक न फैले।
मेहता सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है उसकी चैन का कोई पता नहीं चलता है कि वह कहां से संक्रमित हुआ है। ऐसी स्थिति में जहां पॉजिटिव रोगी रहता है, उसकी पूरी गली अथवा मोहल्ले तथा आसपास के घरों के सभी लोगों का सैंपल लिये जाए। उन्होंने कहा कि शहर में 16 राजकीय चिकित्सालय है। इन चिकित्सालय के प्रभारी आपस में समन्वय रहते हुए पाॅजिटिव रोगियों की सूचना साझा करे ताकि उनके सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके। सभी चिकित्सा अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य को अंजाम देवें।

रोगियों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान में कोविड-19 का  जो ट्रेंड चल रहा, इसमें रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में पीबीएम अस्पताल में वर्तमान क्षमता के अतिरिक्त 200 रोगियों को रखने व्यवस्था और कर ली जाए ताकि पाॅजिटिव रोगी आए तो उन्हें वहां स्थानांतरित किया जा सके। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोगियों को भर्ती करने के लिए 1000 की व्यवस्था रखें ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो। कुछ और भवनों को कोरेटिंन सेंटर के रूप में सृजित करना पड़ सकता है। अतः तत्काल कोरेटिंन सेंटर के लिए भवनों को चिन्हित करे उन्हें अधिग्रहण किया जावे।  जिला कलक्टर ने कहा कि अब पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में इंद्राज की जायेगी और वहां उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली जाएगी कि पॉजिटिव व्यक्ति होम कोरेटाईन होने के बाद घर से बाहर  तो नहीं निकला। अगर मोबाइल में लोकेशन से उसके घर के बाहर की जानकारी प्राप्त हुई तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाएगी।


Share This News