Thar पोस्ट। पीएम मोदी ने आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सभा को संबोधित किया। उन्होंने सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन किए और फिर 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसके बाद मेला ग्राउंड में आयोजित हुई सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस और प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री गहलोत उठते- बैठते, सोते-जागते कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही। लेकिन, प्रदेश को लूटने के लिए पूरी कांग्रेस एकजुट रही। कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन चला नहीं पाई। इसलिए, प्रदेश की जनता कह रही है कि भाजपा को लाना है, कांग्रेस को हटाना है। आइए, अब जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की खास बातें। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। दिल्ली में बैठे लोगों को इस बात पर भले ही भरोसा न हो लेकिन, गहलोतजी को ये बात पता है। उन्होंने मान लिया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है। इसीलिए वे कह रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में चल रहीं उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने (गहलोत) इस बात को ईमानदारी से स्वीकार किया है तो मैं उन्हें बता दूं कि मोदी तो आपसे अनेक गुना ईमानदार है। जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि उनमें सुधार कर और आगे बढ़ाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा- जिन लोगों ने प्रदेश को लूटने का काम किया है, भ्रष्टाचार किया है, गरीबों को परेशान किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब पूरा होने की गारंटी। ये लोग चाहे मोदी को कितनी भी गाली दें, लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। भाजपा जांच कर भ्रष्टचार की तह तक जरूर जाएगी। हमने खदान माफिया सुनते थे, लेकिन राजस्थान में पेपर लीक माफिया पनप गए हैं। ये युवाओं के भविष्य के साथा खिलवाड़ कर रहे हैं। मैं प्रदेश के नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि इनका हिसाब पाताल में भी होगा।
पीएम मोदी ने कहा- बहुत पीड़ा के साथ कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार और दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो हमारा राजस्थान बदनाम होता है। इन लोगों ने हमारे राजस्थान को बदनाम करने का काम किया है। महिलाओं और बेटियों से अन्याय की परंपरा राजस्थान में बना दी गई है। भीलवाडा, जमवारामगढ़ और बाड़मेर में हुए जघन्य हत्याकांड इसके उदाहरण हैं। इसलिए यहां की बहन-बेटियां कह रही हैं कि भाजपा को लाना है, कांग्रेस को हटाना है। क्योंकि, भाजपा आएगी तो महिला सुरक्षा लाएगी।