Thar पोस्ट न्यूज, राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर में दो बार जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है। 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान निवेश समिट के उद्घाटन और इसके बाद 15 दिसंबर को राज्य की भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री जयपुर आ सकते हैं।
दिसंबर में सरकार की ओर से दो बडे़ आयोजन होने हैं और दोनों के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों आयोजनों के लिए प्रधानमंत्री की स्वीकृति भी मिल गई है। नौ दिसंबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की शुरूआत होगी। 9 से 11 दिसंबर तक आयेाजित होने वाली इस समिट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का आना पहले ही तय हो गया था। अब राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम भी फाइनल हो रहे हैं।