ताजा खबरे
IMG 20200912 WA0177 प्लाजमा डोनेशन ड्राइव का आगाज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के आह्वान पर एवं उप निदेशक जनसंपर्क श्री विकास हर्ष के निर्देशन में रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के द्वारा कोरोना संक्रमित गंभीर रूप से बीमार मरीजों हेतु प्लाज्मा उपलब्ध करवाने के लिए ‘मिशन जीवन रक्षा’ के माध्यम से एक मुहिम प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पूर्व में कोरोना से संक्रमित मरीज जो अब पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं, उनसे संपर्क कर, प्लाज्मा डोनेट करवाने का आह्वान मिशन जीवन रक्षा के तहत किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम प्रयास मैं पीबीएम अस्पताल के रक्तकोश में आपातकाल हेतु तीन यूनिट प्लाज्मा संग्रहित करवाया गया है।मिशन जीवन रक्षा के प्रकल्प संयोजक सीए योगी बागड़ी एवं सह संयोजक पिंटू राठी ने बताया कि उपनिदेशक जनसंपर्क श्री विकास जी हर्ष एवं रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यों द्वारा दानवीर श्री ब्रहम प्रकाश अरोड़ा, श्री विकास पुरोहित एवं श्री शिव कुमार अरोड़ा का प्लाजमा डोनेशन पश्चात सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया।नर सेवा नारायण सेवा को मानते हुए स्वयं से ऊपर सेवा के भाव लिए रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के सदस्यगण उपस्थित थे। जिला प्रशासन, बीकानेर के साथ-साथ ब्लड बैंक, बीकानेर के कर्मचारी गण द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन रोट्रेक्ट सदस्यों को प्राप्त हो रहा है।रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला, गौरव चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने ब्लड बैंक की टीम का आभार व्यक्त किया। विदित रहे रोटरेक्ट क्लब, बीकानेर सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहता है।


Share This News